Top News

आयुष्मान से संबंधित हेल्प डेस्क में आयुष्मान मित्र से जानकारी ली

आयुष्मान की टीम ने परखी आयुष्मान संबंधित अस्पताल की व्यवस्था 

उत्तर प्रदेश न्यूज21औरैया:जिले में आयुष्मान भारत योजना की टीम ने सोमवार को जिला अस्पताल चिचौली की व्यवस्था को परखने के लिए चप्पे चप्पे पर जाकर पड़ताल किया। टीम ने आयुष्मान लाभार्थियों के हालचाल के साथ आयुष्मान के वार्डो का भी मुआयना किया। जिला अस्पताल में आए आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ ज्योतीद्र मिश्रा व जिला

शिकायत निवारण प्रबंधक  विपिन कुमार ने अस्पताल  में आयुष्मान से संबंधित हेल्प डेस्क में आयुष्मान मित्र से जानकारी ली ।लाभार्थियों को कोई परेशानी ना हो इस हेतु ओपीडी स्लिप में आयुष्मान मोहर हेतु निर्देशित किया । जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से  आयुष्मान के लाभार्थियों को अधिक से अधिक

सुविधा हेतु अनुरोध किया जिस पर अधीक्षक द्वारा पूरा सहयोग की बात की गई  निरीक्षक के दौरान उन्होंने आयुष्मान वार्ड से मरीजों का हाल जाना।कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सलभ मोहन ने बताया कि हमारी टीम जिले के अन्य सीएचसी पर जाकर वहां की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने में मदद कर रही हैे।जिला चिकित्सालय चिचौली में आयुष्मान टीम ने उपचार ले रहे  लाभार्थियों से मुलाकात कर उन्हें कोई परेशानी ना हो इस सम्बन्ध में पूछताछ भी की  , जिला चिकित्सालय में आयुष्मान वार्ड में प्राइवेट के तरीके से अधिक सुविधा एवओपीडी में ं पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम आदि के संबंध में  अधीक्षक से चर्चा की ।एवं आयुष्मान मित्र को पोर्टल में नवीन परिवर्तन होने पर अरोग्य मित्र का प्रशिक्षण भी  दिया  ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم