उत्तरप्रदेश न्यूज़21*औरैया।* जनपद मेरठ थाना मवाना क्षेत्र के ग्राम सेद्दीपुर निवासी अनीत कुमार पुत्र मीरसिंह ने कोतवाली बिधूना में तहरीर देते हुए बताया 19 जून 2020 की रात करीब 9 बजे गांँव का ही उसके ट्रैक्टर का चालक अनिल पुत्र अजब सिंह उसका ट्रैक्टर चला रहा था। उसने ट्रैक्टर को लाकर कोतवाली बिधूना क्षेत्र के ग्राम खरकपुर में अपने बहनोई कालीचरन सिंह के घर पर खड़ा कर दिया। जब ट्रैक्टर मालिक ने अपना ट्रैक्टर मांगा तो उसने देने से इंकार कर दिया। कोतवाली पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज की है।
औरैया में चालक ने मालिक को ट्रैक्टर देने से किया इंकार*
UPN TV
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know