सेहुद में संदिग्ध अवस्था में लटकते मिले माँ और बेटियों के शव एसपी समेत थाना पुलिस लगी छानबीन में
घटना को लेकर पारिवारिक कलह की बात आई सामने
ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन अजय पोरवाल।
दिबियापुर:दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव सेहुद में गुरुवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आयी। गांव के कुलदीप कोरी की पत्नी साधना (31वर्ष) तथा उसकी तीन पुत्रियों गुंजन (8 वर्ष),राधा( 4 वर्ष) व नवजात पुत्री (21 दिन)के शव एकसाथ घर के अंदर साड़ी के फंदे से लटकते मिले। दोपहर में घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक सुनीति समेत पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने गांव में मौजूद लोगों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। घटना स्थल पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित की देखरेख में फॉरेंसिक टीम ने भी जाँच पड़ताल कर साक्ष्य समेटे।घटनाक्रम के अनुसार गांव निवासी कैलाश का पुत्र कुलदीप गुरुवार सुबह मजदूरी करने घर से दिबियापुर निकला था, दोपहर में जब वह खाना खाने घर पहुंचा तो दरवाजे की कुण्डी अंदर से बंद मिली काफी देर तक आवाज़ देने पर दरवाजा नहीं खुला तो कुलदीप अपने पड़ोसी दयाराम के घर होकर अपने घर में कूदा।जहाँ उसने अपनी पत्नी के साथ-साथ तीनों बेटियों को फंदे से झूलता देखा तो उसके होश उड़ गए। बदहवाश हालत में कुलदीप दरवाजे की कुंडी खोलता हुआ घर से बाहर निकला और उसने घटना के बारे में पड़ोसियों और स्वजनों को जानकारी दी। थाना पुलिस को जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी रामसहाय पटेल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे । जिन्होंने पुरे मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। बाद में पुलिस ने चारों शवों को नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए चिचौली जिला अस्पताल पहुंचाया। घटना को एसपी ने आत्महत्या का मामला होने की संभावना जताई तो वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मृतका और उसके पति में आये दिन घरेलू विवाद होता रहता था, दो दिन पहले भी मृतका और उसके पति में जमकर विवाद हुआ था। जानकारी के अनुसार मृतका की शादी करीब दस साल पहले हुई थी,बीच में दम्पत्ति के बीच पारिवारिक विवाद के चलते मुकदमा भी चला था जो कुछ समय पहले दोनों में समझौते के बाद ख़त्म हुआ।मामले की पेंचीदगी को देखते हुए पुलिस अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं कह पा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know