रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़21ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
मौरावां:हिलौली पीएचसी मे तैनात आधा सैकडा आशा बहुए एकराय होकर रविवार को हो हल्ला करने लगी।सभी ने स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी के खिलाफ आरोपो की झडी लगा दी।प्रसूताओं से अवैध रूपया मागना न देने पर रेफर करने की धमकी व अभद्रता करने का आरोप लगाया गया। पुलिस ने किसी तरह उग्र आशाओ समझा बुझाकर शांत कराया।
असरेंदा गांव निवासी आशा शिवकुमारी गुड्डी पत्नी प्रदीप का प्रशव कराने रविवार को पीएचसी गई थी। आरोप है कि प्रसवोत्तर कक्ष मे तैनात स्टाफ नर्स स्मृति जौहरी व स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी सरोजबाला एक हजार रूपया की मांग करने लगी।आशा ने गरीब प्रसूता होने की बात कही तो दोनो ने कहा प्राइवेट नर्सिंग होम जाकर प्रशव कराओ।इस बात से नाराज होकर आशा ने अन्य आशाओ को सूचना दी।थोडी देर बाद पीएचसी मे करीब आधा सैकड़ा आशाबहुए इकट्ठा होकर हो हल्ला करने लगी। और एकराय होकर स्टाफ नर्स व स्वास्थ्य शिक्षाधिकारी पर प्रति डिलेवरी एक से दो हजार रूपये लेने का आरोप लगाने लगी।आशाओ ने बताया रूपया न देने पर प्रसूता को रेफर करने व हम लोगो की सेवा समाप्त करने की धमकी दी जाती है। गालियां भी दी जाती है। पुलिस ने पहुंचकर किसी तरह आशाओ को शांत कराया।आशाओ ने डीएम को शिकायती पत्र भेजा है। पीएचसी प्रभारी डाक्टर राकेश यादव ने बताया आरोपो की जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know