Top News

थाना मौरावां पुलिस ने चोरो पर कसा शिकंजा!

संवाददाता रोहित कुमार सविता पत्रकार उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 मौरावां उन्नाव

मौरावां उन्नाव- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव द्वारा जनपद में चोरी पर अंकुश लगाने हेतु तथा चोरियों के सफल अनावरण के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में दिनांक 3 9 2020 को थाना मौरावा पुलिस द्वारा ग्राम हिलौली कुटी खेड़ा रोड पर  बखतौरी खेड़ा से तीन  अभियुक्त गण 1. मनीराम पुत्र विश्राम काछी निवासी स्वयं बरखेड़ा मजरा सन्दाना थाना मौरावां उन्नाव 2. सुशील कुमार पुत्र सत्यनारायण वनमानुष निवासी चंदौखा मजरा सरौरा थाना बछरावां रायबरेली 3. सुनील कुमार पुत्र राजु वनमानुष निवासी रानी खेड़ा मजरा राजा मऊ थाना बछरावां रायबरेली को चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही पूर्ण कर न्यायालय भेजा गया

थाना स्थानीय क्षेत्र से दिनांक 7.8.2020 को वादी श्री हरिराम यादव पुत्र रामनाथ निवासी धोकर खेड़ा मजरा मवई थाना मौरावा उन्नाव के प्रार्थना पत्र पर मु0अ0स0317/2020 धारा380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत कराया जिनके घर से चांदी के पायल बिछिया झुमकी चैन गेहूं चावल मोबाइल साड़ी चोरी हुआ था तथा दिनांक 27.8. 2020 को श्री दुर्गा प्रसाद पुत्र गुरु प्रसाद निवासी बालमुकुंद खेड़ा मजरा लउवा सिंघन खेड़ा थाना मौरावा उन्नाव के प्रार्थना पत्र पर मु0अ0सं0 377/2020 धारा380 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात चोर पंजीकृत कराया वादी के घर से 100 ग्राम चांदी के पायल सोनी की की कपड़े व नगद ₹5000 व खाद्य सामग्री चोरी हुई थी दिनांक28.08.2020 पोस्ट श्री उमाशंकर यादव पुत्र हीरा लाल निवासी बालमुकुंद खेड़ा थाना मौरावा उन्नाव के प्रार्थना पत्र मु0अ0सं0378/2020धारा380भा0द0वी0 पंजीकृत कराया वादी के घर से 2 जोड़ी पायल ₹12000 कपड़े व साड़ियां चोरी हुई थी थाना क्षेत्र में हुई चोरी के सफल अनावरण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा टीमों का गठन किया गया श्रीमान क्षेत्राधिकारी पुरवा के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री राजेंद्र सिंह राजवत उप निरीक्षक सीताराम मिश्रा उपनिरीक्षक श्री जय नारायण मिश्रा हेड कांस्टेबल सज्जाद अली हेड कांस्टेबल सीताराम हेड कांस्टेबल महेंद्र पाल सिंह का0 अनु
रूद्ध के  अथक प्रयाश से आज दिनांक 3.9. 20 को ग्राम हिलौली कुटी खेड़ा रोड पर बखतौरी खेड़ा  मोड़ के पास से तीन अभियुक्त गण को सामान सहित धर दबोचा प्रशासन द्वारा काफी सतर्कता से काम किया जा रहा है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم