Top News

विकास के लिए मोहताज होता हुआ सैदपुर उबारी

हाईवे से ही नहीं विकास से भी कोसों दूर है सैदपुर उबारी।


मामला जनपद जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सैदपुर उबारी का है जहाँ पर विकास के नाम पर कुछ भी नही हुआ है । ग्रामीणों का आरोप है कि 5 साल में ग्राम प्रधान ने कुछ भी विकास नहीं किया है आज भी कई घर ऐसे हैं जो पूरी तरह कच्चे हैं और बरसात के कारण गिर गए हैं लोग बेघर हो चुके हैं उनके रहने का आशियाना नहीं है लेकिन प्रधान ने या किसी उच्च अधिकारी ने अभी तक ना तो आवास मुहैया कराए हैं ना ही शौचालय अगर उन लोगों को केवल मिला है तो सिर्फ आश्वासन ग्रामीणों का कहना है कि हमारा गांव उरई औरैया हाईवे से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है लेकिन आज भी विकास की राह देख रहा है और विकास से कोसों दूर है जब भी ग्रामीण शौचालय, आवास के बारे में प्रधान से कहते हैं तो प्रधान कहता है कि खाते में इतना पैसा नहीं आता कि आवास आवंटित किए जा सके । यदि गांव में स्थित बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए स्कूल की बात की जाए तो निकलने के लिए कोई भी रास्ता नहीं है जिससे बच्चे स्कूल पहुंच सके बच्चे जब भी स्कूल जाते हैं तो कीचड़ से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है । वही अगर साफ सफाई की बात की जाए तो गांव में चारों ओर गंदगी फैली हुई है नालियों में कीट पतंगे पैदा हो रहे हैं ग्रामीणों में बताया कि सफाई कर्मी 8 या 10 दिन में आता है और केवल गांव के जाने पहचाने दो चार मुख्य घरों पर झाड़ू लगा कर चला जाता है और प्रधान से साइन करवा कर अपना पूरा वेतन निकाल लेता है ग्रामीण भिखारी लाल राजकुमार अरविंद गुड्डी संतराम सहित कई लोगों के मकान बरसात के कारण गिर गए हैं बाहर छप्पर में खाना बनाने को मजबूर है लेकिन अभी तक उन्हें कोई आवासीय सरकारी पैसा नहीं मिला है जिससे वह अपना आशियाना बना सकें ग्रामीण रिंकू वर्मा, रामरतन बाथम, शिवराज, अतर सिंह, विजय सिंह, कुँवर लाल ,बिहारी लाल ,राजकुमार सहित कई ऐसे ग्रामीणों जो गंदगी भरी बस्ती में अपना जीवन गुजार रहे और विकास की राह निहार रहे है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم