Top News

युवा शक्ति को भटकाव से बचना होगा, अनुपमा

बिधूना (औरैया) 14 सितंबर। इस समय युवा शक्ति के भटकाव को लेकर जहां समाज में चिंता बढ़ रही है वहीं  बिगड़ते हुए छोटे छोटे बच्चों को  देखकर  युवा पत्रकार  अनुपमा सेंगर  ने उन्हें सही सीख देने के लिए सार्थक प्रयास   करने  का मन बनाया है। उन्होंने कहा कि उनके   मन मे विचार आया है कि  बिधूना के उन बच्चों को अच्छी सीख दी जाए जिससे जो आज पथ से भटक रहे है  कुछ ऐसे कदम उठा रहे हैं  जिससे कि वह खुद तो फंस ही रहे है,  पुलिस और कानून    के द्वारा परिवार के लोगो को भी बुरे समय का एहसास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन बच्चों से  यही कहना है कि उन्हें माता , पिता बड़े नाज करके पढ़ाते हैं , हर ख्वाहिश को पूरा करते है । चूंकि उन्हें  लगता है कि कल उनकी पहचान बनेंगे ,उनका नाम रोशन करेंगे,लेकिन जब अपने माता पिता के सपनों  को तोड़कर भटक जाते हैं तो उन्हें कितना बुरा लगता है। उन्होंने कहा कि इसलिए पथ से न भटके ,सही रास्ता चुने  तथा सही कदम उठाएं। अपने परिवार व अपने कुल और  समाज की मान मर्यादा को बनाये रखने की पूरी कोशिश करें क्योंकि  एक गलत कदम के चलने से परिवार व समाज की मान मर्यादा खत्म हो जाती है जिसे पूर्वजों ने हमारे बड़ी मेहनत से कमाया था जरा सी गलती से उसे  हम पल भर में खत्म कर देते है। अनुपमा सिंह ने कहा कि इस पर विचार करने की जरूरत है जिससे सही दिशा की तरफ जाया जाए और भविष्य भी उज्ज्वल हो तथा समाज में सम्मान बरकरार रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم