एसपी से मेडीकल रिपोर्ट शामिल करने की माँग
अजय पोरवाल ऑल इंडिया प्रेस एसोशियेशन
दिबियापुर:थाना फफूँद क्षेत्र के गाँव दूरदर्शकपुर निवासी प्रयाग नारायन ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुये न्याय दिलवाने की गुहार लगायी है। एसपी को दिये शिकायती पत्र में पीडित ने बताया कि बीती 3 सितम्बर को नामजद आरोपियों ने उसको जमकर मारा पीटा था जिसका मुकदमा फफूँद थाने में दर्ज हुआ था।पीडित वादी ने जिला अस्पताल चिचौली में उपचार कराया जहाँ से डाक्टरों ने इलाज के लिये कानपुर भेजा।पीडित ने बताया कि अब मेडीकल जाँच रिपोर्ट को तफसीस में शामिल करते हुये कार्यवाही की जाये ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know