Top News

बिना लाइसेंस के ज्वेलर्स गांठ धरी में लोगों के साथ कर रहे हैं धोखाधड़ी

बिना लाइसेंस के ज्वेलर्स गांठ धरी में लोगों के साथ कर रहे हैं धोखाधड़ी

उत्तर प्रदेश न्यूज़ कानपुर देहात

कानपुर देहात:रसूलाबाद एक ओर सरकार जहां जीएसटी आदि पर विशेष बल दे रही है तो वहीं दूसरी ओर ज्वेलर्स शॉप के संचालक लोगों के साथ धोखाधड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है कि कस्बे के चर्चित राम जी ज्वैलर्स पर रंजीता देवी पत्नी रामशरण निवासी अमरोहिया ने धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उसने 2 वर्ष पहले अपना 32 ग्राम सोने का हार 25 हजार रूपए में दो परसेंट ब्याज की दर से गिरवी रखा था जब वह अपना हार वापस लेने रामजी ज्वेलर्स झीझक रोड पर गई तो ज्वेलर्स के

मालिक राम जी सुनार किशोरा वाले ने यह कह दिया कि तुम्हारा हार हमने गला दिया है। और तुम्हारा हिसाब किताब समाप्त हो चुका है ।चाहो तो दया के रूप में ₹9 सौ रूपये ले लो तो रंजना ने कहा कि मेरा हर वापस करो जो ब्याज होता है हम दे रहे हैं । तो उसने के साथ गाली गलौज करते हुए दुकान से भगा दिया और महिला द्वारा रखे गए गिरवी हार की जमा तौल पर्ची भी नहीं दी महिला के द्वारा पुलिस में शिकायत करने के बाद में वह कहने लगा कि इनका 1 ग्राम सोने का हार था चाहो तो दूसरा ले लो वही अगर गौर किया जाए तो उपरोक्त रामजी ज्वेलर्स के संचालक का विवादों और बेईमानी से गहरा नाता है । जिनके कार्य किसी से छिपे हुए नहीं हैं। अब देखने वाली बात है कि सरकार के उन तमाम दिशा निर्देशों व शक्तियों के बावजूद भी कस्बे में बिना लाइसेंस के ज्वेलर्स गांठ धरी का कार्य करने में जुटे हुए हैं जो लोगों का आर्थिक शोषण ही नहीं मानसिक और सामाजिक अपमान भी करने में जुटे हुए हैं। आखिर इन पर लगाम कब लगेगी यह देखने वाली बात होगी।


Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم