Top News

अश्लील हरकत करने पर एसपी से शिकायत

अश्लील हरकत करने पर एसपी से शिकायत

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 नवनीत गुप्ता
औरैया:थाना वेला क्षेत्र के ग्राम निवासी देवरानी व जेठानी ने शनिवार को ककोर मुख्यालय पहुंचकर एसपी को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें  एक महिला ने अपने देवर तथा दूसरी महिला ने अपने जेठ पर अश्लील हरकत करने के अलावा पड़ोसी के साथ मिलकर गाली- गलौज कर मारपीट पर आमादा हो जाने एवं घर से जबरन बाइक की चाबी ले जाकर बाइक वापस नहीं देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
थाना वेला क्षेत्र के ग्राम निवासी देवरानी व जेठानी ने शनिवार को ककोर मुख्यालय पहुंच कर एसपी सुनीति को दियै शिकायती प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह दोनों एक साथ रहती हैं। उनका देवर व जेठ हरीलाल एवं पड़ोसी अनोखे पुत्र रामनाथ रोज शराब पीकर आते हैं। कहां कि हरीलाल उनके सामने कपड़े उतार कर निर्वस्त्र हो जाता है। तथा गाली- गलौज करता है। जब वह लोग विरोध करती है तो उपरोक्त दोनों लोग उनके साथ गाली- गलौज करते हुए सरिया व लाठी डंडों से मारपीट करने पर आमादा हो जाते हैं। इस आशय की शिकायत उन्होंने थाने में की लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। आगे कहा कि हरीलाल उसके घर से बाइक जबरन ले गया , और जबरदस्ती बाइक चलाता है। जब वह बाइक वापस मांगती हैं तो वह देने से इंकार कर देता है। पीड़ित महिलाओं ने दबंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किये जाने की गुहार लगाई है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم