Top News

पत्नी की मदद से किया साले का अपहरण, सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने मासूम को खोज निकाला

पत्नी की मदद से किया साले का अपहरण, सीसीटीवी के जरिए पुलिस ने मासूम को खोज निकाला

नवनीत गुप्ता उत्तर प्रदेश न्यूज 21/आल इंडिया प्रेस एसोसिएशन 

फर्रुखाबाद:जिले में आर्मी के रिटायर्ड कुक के चार वर्षीय पुत्र का बुधवार रात घर में सोते समय दामाद ने बेटी की मदद से फिरौती के लिए अपहरण कर लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पड़ोसी के सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो बच्चे को ले जाता युवक दिखाई दिया।अपहर्ता कुक के दामाद की तरह लग रहा था। पुलिस ने अज्ञात पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर चंद घंटों में एटा जिले से बच्चे को बरामद कर बेटी, दामाद व उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नगला नैन निवासी चरन सिंह आर्मी के रिटायर्ड कुक हैं।उनके संतान नहीं थी। उन्होंने अपने भाई एटा के थाना जैथरा के गांव धुमरी निवासी रघुवीर की बेटी नीतू को गोद ले लिया था। इसके बाद उनके एक बेटी शिवानी हुई। शिवानी की उम्र 16 वर्ष है। चरन सिंह ने थाना कंपिल के गांव मिस्तनी निवासी अपनी पत्नी रुक्मणी के भाई हेत सिंह के 11 दिन के बेटे अभि को गोद ले लिया।अभि अब चार वर्ष का हो गया है। 30 जून को नीतू ने एटा जिले के थाना बागवाला गांव सरमनपुर निवासी सार्थक यादव उर्फ रामू से प्रेम विवाह कर लिया था। दोनों एटा के थाना बागवाला कसौटी मोड़ पर रहने लगे। एक दिन पूर्व नीतू अपने पति सार्थक व फिरोजाबाद के एका गांव कोडरा निवासी उसके दोस्त जय किशन उर्फ जानू के साथ रन सिंह के घर नगला नैन आई।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने