बिधूना तहसील के अंतर्गत ग्राम कुर्सी निवासी राखी पुत्री रतनेश कुमार के बाबा का देहांत कुछ समय पूर्व हो गया था दिनांक 5.09.20 को दोपहर लगभग 1बजे ग्रामीण महिलाओं के साथ नातिन राखी की उम्र लगभग 14वर्ष रामगंगा नहर पर घाट नहाने के बाद जल समर्पित करने जैसे ही नहर के किनारे पहुँची उसी समय किसी कारण वश उसका पैर नदी में फिसल गया जिस वजह से वह पानी के तेज वाहो में काफी दूर निकल गई एक तरफ घर पर पहले से ही मातम छाया हुआ था वहीं फिर एक बड़ा हादसा हो गया जिससे घर बाले पूरी तरफ से टूट कर बिखर गए मौजूद ग्रामीणों ने जैसे ही देखा तो तुरंत अपने अपने प्रयासों के साथ खोजने में लग गए लेकिन कहीं पता नही चला वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन को सूचना होते ही मौके पर पुलिस प्रशासन पहुँचा तो लेकिन किसी भी प्रकार से कोई सहयोग प्रशासन की तरफ से नही किया गया ना ही नदी का कटान रुकवाया गया न ही कोई गोताखोरों की व्यवस्था की गई जिससे कि ग्रमीणों में भारी रोष व्याप्त है।
रामगंगा नहर में चौदह वर्षीय राखी के पैर फिसलते हुई लापता घर में पसरा मातम
अनुराग सिंह (संपादक)
0
Tags
औरैया

إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know