Top News

बेरोजगारों की ताली,थाली,5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट पर

बेरोजगारों को गुमराह किया मोदी,योगी ने,जमकर हल्लाबोल
उत्तर प्रदेश न्यूज 21

बेरोजगार:जितने भी बेरोजगार युवा साथी सरकार द्वारा भर्ती प्रक्रिया मे लेटलतीफी को लेकर परेशान हैं।
और अपने मन की बात सरकार तक पहुँचाना चाहते हैं। उन सभी साथियों से कहना चाहता हूँ
कि आने वाले 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर
PM द्वारा ही अपनाए गए तरीके का इस्तेमाल करते हुए पूरे देश में शाम 5 बजे 5 मिनट ताली-थाली बजायें
जिससे कि बेरोजगार युवाओं की आवाज सरकार तक पहुँच सके।क्योंकि यह सरकार ताली-थाली की ही भाषा को समझती है।
और कोई भाषा इनके पल्ले नहीं पड़ती है।इसलिए सभी प्रतियोगी छात्रों से गुजारिश है,
कि इस मुहिम को गम्भीरता से लें और आने वाले 5 सितम्बर को शाम 5 बजे 5 मिनट 'बेरोजगारों की ताली-थाली' का हिस्सा जरूर बनें।
इस संदेश को अधिक से अधिक शेयर करें और इस मुहिम को बेरोजगारों_की_ताली_थाली और 5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट का नाम दें।
सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर भी
बेरोजगारों की ताली थाली,5 सितम्बर शाम 5 बजे 5 मिनट trending मे कर दीजिये।
*प्रतियोगी छात्र एकता जिन्दाबाद*
*अधिकारों का हनन हुआ तो खून बहेगा सड़कों पर*
समस्त बेरोजगार छात्र🙏🙏🙏

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने