बीते दिनों से लापता मनोज दुवे की लाश कन्नो रेलवे फाटक के पास मिली
उत्तर प्रदेश न्यूज 21 नवनीत गुप्ता
दिबियापुर: बीते पांच दिनों से लापता हुए डाक खाना एजेंट मनोज दुबे व उनकी मोटर साईकिल(उप79द1450) नंबर गाड़ी दिबियापुर के सटीक लगे कन्नों गांव के पास रेलवे फाटक के पास मिली।ग्रामीणों के द्वारा रेलवे लाईन के किनारे एक लाश देखी गई।जिस पर लोगो ने करीब
जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति की पहचान मनोज दुवे के रूप में कि गई।उनके पास उनका मोबाइल भी पड़ा मिला। उनके शरीर पर भी काफी चोटे भी
थी।उक्त की सूचना थाना पुलिस दिबियापुर को दी।मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं सूचना परिवार को दी गई। परिवार वालो का सूचना मिलते ही रो रो कर बुरा हाल है।नगर में मनोज दुवे को अचानक गायब हो जाने और उनकी बाड़ी मिलने पर नगर वासियों ने माहौल आक्रोश है।
जाकर देखा तो उक्त व्यक्ति की पहचान मनोज दुवे के रूप में कि गई।उनके पास उनका मोबाइल भी पड़ा मिला। उनके शरीर पर भी काफी चोटे भी
थी।उक्त की सूचना थाना पुलिस दिबियापुर को दी।मौके पर पुलिस पहुंची। वहीं सूचना परिवार को दी गई। परिवार वालो का सूचना मिलते ही रो रो कर बुरा हाल है।नगर में मनोज दुवे को अचानक गायब हो जाने और उनकी बाड़ी मिलने पर नगर वासियों ने माहौल आक्रोश है।



एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know