पेट में घुसी चाकू के साथ गंभीर हालत में कोतवाली पहुंचा युवक
फोटो08एयूआरपी 27- लहूलुहान हालत में पेट में घुसी चाकू के साथ जमीन पर पड़ा कराहता युवक राजेंद्र बाबू - फोटो :
औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव भरसेन निवासी युवक शनिवार दोपहर पेट में घुसी चाकू के साथ लहूलुहान हालत में सदर कोतवाली पहुंचा। युवक को देख कोतवाली में हड़कंप मच गया। घायल युवक ने पत्नी पर चाकू घोंपने का आरोप लगाया है। आनन-फानन में पुलिस ने घायल युवक को 50 शय्या युक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां से डॉक्टरों ने चिंताजनक हालत में युवक को सैफई रेफर कर दिया
भरसेन गांव निवासी राजेंद्र बाबू (37) पुत्र कामता प्रसाद शनिवार की सुबह पेट में घुसा चाकू लेकर लहूलुहान हालत में किसी तरह से सदर कोतवाली पहुंचा। पेट से लगा चाकू व खून टपकते देख पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान युवक ने बताया कि उसकी पत्नी ने उसको चाकू घोप दिया। जिला अस्पताल में भर्ती युवक ने बताया कि उसकी शादी 2014 में हुई थी। जिसमें शादी के दो साल बाद ही उसका अपनी पत्नी साधना से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिस पर वह अपने परिजनों के साथ दिल्ली में नौकरी करने चला गया। इस बीच उसकी पत्नी साधना मायके में ही रह गई। पत्नी साधना ने बताया कि वह रक्षाबंधन त्योहार पर अपने मायके भरथना गई हुई थी। जब वह लौट कर घर पहुंची तो देखा कि परिवार के अन्य लोग भी मौजूद हैं तथा उसका सारा सामान इधर-उधर फेंक दिया गया।
साधना ने बताया कि इस पर उसने परिवारीजनों से खाना बनाने के लिए सिलिंडर व अन्य सामान की मांग की। साधना ने बताया कि उसके साथ उसकी मां गीता देवी भी आई हुई थी। जहां राजेंद्र बाबू ने शुक्रवार की रात को उसकी मां के साथ मारपीट की। जब वह बचाने पहुंची तो उसके साथ भी मारपीट की। यही नहीं शनिवार की सुबह वह घर से निकल गया और कहीं जाकर उसने अपने पेट में चाकू घोंप लिया। जिससे वह व उसकी मां इस मामले में फंस जाएं। सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ यादव ने बताया कि पति-पत्नी के बीच का काफी पुराना विवाद चल रहा है। इसकी जांच की जा रही है। घायल को अस्पताल से रेफर कर दिया गया है। इस प्रकरण में किसी की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
फोटो08एयूआरपी 27- लहूलुहान हालत में पेट में घुसी चाकू के साथ जमीन पर पड़ा कराहता युवक राजेंद्र बाबू
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know