फफूंद (औरैया)। पढ़ीन पुल पर लेखपाल के साथ लूटपाट करने वाले तीन शातिर लुटेरों को पुलिस ने बुधवार की शाम फफूंद-औरैया मार्ग से गिरफ्तार किया है। तीनों के कब्जे से असलहे, लूटी गई नगदी, मोबाइल और आधार कार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया।
एएसपी कमलेश दीक्षित ने गुरुवार को फफूंद थाने में पत्रकारों को बताया कि 21 जुलाई को बिधूना तहसील से ड्यूटी कर घर लौट रहे लेखपाल राजीव कुमार से पढ़ीन पुल पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर लूटपाट की थी। इसकी रिपोर्ट फफूंद थाने में दर्ज कराई गई थी। बुधवार की शाम पुलिस ने फफूंद औरैया मार्ग के केशमपुर टी प्वाइंट से तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
लुटेरों ने अपना नाम गुड्डू उर्फ जाकिर, पप्पू उर्फ अब्दुल रहमान पुत्रगण भगत खां व विकास पुत्र राजेंद्र सिह यादव निवासी ग्राम बंगरा थाना माधवगढ़ जिला जालौन बताया। पुलिस ने इनके कब्जे से असलहा व कारतूस सहित लेखपाल राजीव कुमार से लुटे गए 2300 रुपये, मोबाइल, आधार कार्ड व वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की। ए
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे गुड्डू पर एमपी व यूपी के कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
एसपी ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे गुड्डू पर एमपी व यूपी के कई थानों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उन्होंने पुलिस टीम को दस हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know