Top News

जब रामलला के लिए लाई 'भेंट' कार में ही भूल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

जब रामलला के लिए लाई 'भेंट' कार में ही भूल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!

प्रधानमंत्री को जब कार में भूली चीज की याद आई तो वह खुद कार की तरफ लौटे। उन्होंने कार में आकर वह चीज ली और फिर पूजा स्थल चले गए। प्रधानमंत्री राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन स्थल पहुंचने से पहले हनुमानगढ़ी जाकर बाल हनुमान का दर्शन किया।

Modi in Ayodhya : जब रामलला के लिए लाई 'भेंट' कार में ही भूल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!Modi in Ayodhya : जब रामलला के लिए लाई 'भेंट' कार में ही भूल गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी!
हाइलाइट्स
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन कर रहे हैं
  • उन्होंने पूजा स्थल पहुंचने से पहले हनुमानगढ़ी जाकर बाल हनुमान का दर्शन किया
  • पीएम जब कार से उतरकर पूजा स्थल की तरफ बढ़े तो उन्हें कोई बात याद आई
  • मोदी कार की तरफ लौटे और कार से कुछ चीज लेकर पूजा स्थल पहुंच गए
अयोध्या 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर भूमि पूजन के अवसर पर रामलला को भेंट चढ़ाने अपने साथ कुंभ कलश लेकर आए थे। हालांकि, चांदी के उस कुंभ कलश को संभवतः अपनी भेंट कार में ही भूल गए। जब वो कार से उतर कर पूजा स्थल की तरफ बढ़े तो उन्हें राम लला के लिए लाई गई उस भेंट की याद आई। फिर प्रधानमंत्री खुद कार की तरफ चल पड़े। मोदी ने कार में आकर वो भेंट लिया और फिर पूजा स्थल पर पहुंचे। इससे पहले, प्रधानमंत्री ने हनुमानगढ़ी जाकर बाल हनुमान का दर्शन किया। 

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने