Top News

बिधुत कटौती से ग्रामीणों में रोष व्याप्त ,नही मिल रही पर्याप्त विजली!

उत्तर प्रदेशNews21
अनुराग ठाकुर-बिधूना/औरैया-  बेला कस्बा के अंतर्गत ग्राम भदौरा, शिवरा, महू ,दुबहा ,गोंडा, रामनगर,ककराही, कल्यानपुर लगभग एक दर्जन से अधिक गाँवो में विधुत व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों में रोष व्याप्त है वहीं देखा जाए तो एक तरफ उ०प्र० की सरकार  विधुत की उचित व्यवस्था कर रही है ग्रामीण इलाकों में अठ्ठारह से बीस घण्टे विधुत सप्लाई देने के वादे  कर रही है लेकिन सरकार के सारे बादे फीके नजर आ रहे है गांव के लोगों का कहना है कि  बिजली की इतनी कटौती होती है। जिसका कोई जबाब नही गर्मी की वजह से लोंगो को आफत  झेलनी पड़ती है दूसरी तरफ किसान दिन में खेतों में काम करने के बाद रात्रि में चैन से बैठकर रोटी खाने के लिए तैयार होता है तब तक मच्छरों के आतंक से परेशान होकर न तो चैन से दो वक्त की रोटी नसीब होती है और न ही रात्रि में विश्राम आख़िर क्या करें ग्रमीणों ने वहीं आरोप लगाया है किअगर बिजली के बिल की भुगतान की बात की जाए तो हर महीने बिजली का बिल ले
ने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों व कर्मचारी आ जाते हैं । ग्रामीणों ने विधुत कटौती के लिए विधुत विभाग को लाहपरवाही देने की बात कहीं ग्रामीणों ने इसको जल्दी जल्दी विधुत व्यवस्था को दुरुस्त  करवाने की मांग की है जिससे विधुत व्यस्था सुचारू रूप से चल सके।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने