वाराणसी: जिला पुलिस को अपराधियों ने दिनदहाड़े चुनौती दी है। बदमाशों ने गोली मारकर बीच शहर में दो लोगों की हत्या कर दी है। घटना के बाद पूरे शहर में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों मृतकों के शव को अस्पताल ले गई है। इसके साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है। मामला जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट स्थित काली मंदिर के पास है।
शुक्रवार के दिन की शुरुआत अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देने से की है। लबे सड़क बदमाशों ने दो लोगों की गोली मारकर हत्या की है, जिसमें एक व्यक्ति वाल्मीकि है जो ट्राली चालक बताया जा रहा है। वहीँ दूसरे का नाम शिवपुर निवासी संजय सिंह है। इस डबल मर्डर की वारदात से पूरे शहर में दहशत का माहौल है। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से आसानी से फरार हो गए हैं। दिनदहाड़े अपराधियों का ऐसा वर्चस्व पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करने वाला है। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंच चुके हैं और मामले की जांच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know