उत्तर प्रदेशNews 21
Aryan Tiwari
मुरादगंज औरैया:-/ समाज के प्रति अटूट श्रद्धा ब सेवा भाव व समाज के युवायों में मजबूत पकङ रखने बाले पण्डित शिवम अवस्थी पुत्र श्री अशोक कुमार अवस्थी निवासी चपटा मुरादगंज जनपद औरैया को राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश राणेजा जी ब प्रदेश अध्यक्ष अभय शर्मा ब राष्ट्रीय महासचिव राहुल पारीक ने मनोनयन पत्र देकर राष्ट्रीय परशुराम सेना संघ से जनपद औरैया का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया। इस
मौके पर प.शिवम अवस्थी ने कहा जो जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी गई है। में उसका निर्वाहन करूँगा और समाज के युवा बर्ग को संगठित कर समाज हित में काम करूंगा। इस मौके पर पंडित अजय दुवे जी , विकाश अग्निहोत्री प्रांशु चोबे ,अवनीत तिवारी ,पवन दुवे . स्वदेश शुक्ला , शिवम् दीक्षित , मयंक अवस्थी, रजनीश जी ,....... आदि लोग मौजूद रहे।।।
मौके पर प.शिवम अवस्थी ने कहा जो जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी गई है। में उसका निर्वाहन करूँगा और समाज के युवा बर्ग को संगठित कर समाज हित में काम करूंगा। इस मौके पर पंडित अजय दुवे जी , विकाश अग्निहोत्री प्रांशु चोबे ,अवनीत तिवारी ,पवन दुवे . स्वदेश शुक्ला , शिवम् दीक्षित , मयंक अवस्थी, रजनीश जी ,....... आदि लोग मौजूद रहे।।।

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know