युवक की हत्या की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फॉरेंसिक टीम ने मौके साक्ष्य जुटा लिए हैं. पूरे मामले के लेकर एसपी हापुड़ ने बताया कि संभवत: युवक के साथ उसके कुछ परिचित लोग मौजूद रहे हों. जिनसे किसी बात को लेकर युवक का कोई विवाद हुआ हो. जिसके बाद युवक की हत्या कर दी गई और शव को कार में ही छोड़ दिया गया.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गई है. पुलिस टीम कई एंगल से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर हत्या का खुलासा किया जाएगा.