उत्तर प्रदेश न्यूज21
नोएडा में महज 5 घंटे में बदमाशों के साथ पुलिस की तीन अलग-अलग मुठभेड़ हुई. इस दौरान पुलिस ने 25 हजार के इनामी सहित पांच शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया.
नोएडा: उत्तर प्रदेश के अपराधियों के खिलाफ नोएडा पुलिस का 'ऑपरेशन क्लीन' लगातार जारी है. इस दौरान महज पांचों घंटों के भीतर तीसरी बार पुलिस और बदमाशों का आमना- सामना हुआ. पहली मुठभेड़ दादरी, दूसरी बादलपुर में और तीसरी फेस-3 थाना क्षेत्र में हुई.महज 5 घंटे के भीतर तीन मुठभेड़
दरअसल, देर रात एक व्यक्ति से मोबाइल फोन व पर्स छीनकर भाग रहे मोटर साइकिल सवार दो बदमाशों को थाना फेस-3 पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान रोकने की कोशिश की. जब वो नहीं रुके तो पुलिस की टीम ने पीछा किया, तो बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग के दो बदमाश घायल हो गए.
इनके कब्जे से लूट का मोबािल फोन, 3200- रुपये, एटीएम कार्ड, दो सीएमपी 315 बोर व 04 जिन्दा कारतूस व 01 खोका व 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद किए गए. बदमाशों की पहचान गौरव व सदानंद के रूप में हुई. अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके आपराधिक इतिहास अन्य थानों से पता किए जा रहे हैं. फिलहाल दोनों बदमाशों को उपचार के लिए जिला है कि महज 5 घंटे में नोएडा, ग्रेटर नोएडा में पुलिस और बदमाशों के बीच तीन मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक 25 हजार के इनामी सहित पांच शातिर अपराधियों को घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. दादरी थाना क्षेत्र में 25 हजार के इनामी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया, तो वही बादलपुर में हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. वही तीसरी मुठभेड़ फेस-3 में हुई, जहां लूट करके भाग रहे 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया गया.
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know