Top News

मरीज का जवाब सुन डॉक्टर साहब ही हो गए बेहोश, पढ़िए मजेदार जोक्स

मरीज का जवाब सुन डॉक्टर साहब ही हो गए बेहोश, पढ़िए मजेदार जोक्स
 Jokes - फोटो :UTTARPREADESH NEWS21 पढ़ें कहीं भी, कभी भी। 

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकीहंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। तो चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला... ---------------------------------------------    पप्पू ने अपने दोस्त गप्पू से कहा - इतना मीठा-मीठा बोलती है पड़ोसन,  कसम से शूगर हो गई है...! गप्पू ने पूछा - फिर कंट्रोल कैसे करते हो? पप्पू - वो तो शुक्र है बीवी का,  कड़वा-कड़वा बोल के बैलेंस करती है...!!!  Jokes - फोटो :UPNEWS21 दो दोस्तों में लड़ाई हो रही थी... काफी देर हो गई तो तीसरे दोस्त ने पूछा- तुम दोनों लड़ क्यों रहे हो?  . . पहला दोस्त - जब मैं लहसुन-प्याज नहीं खाता तो  इसने चिकन में डाला क्यों...!!! Jokes - फोटो : UPNEWS21 डॉक्टर - जब तुम तनाव में होते हो क्या करते हो? मरीज - जी, मंदिर चला जाता हूं... डॉक्टर - बहुत बढ़िया, ध्यान-व्यान लगाते हो वहां? मरीज - जी नहीं, लोगों के जूते चप्पल मिक्स कर देता हूं,  फिर उन लोगों को देखता रहता हूं... उनको तनाव में देख कर मेरा तनाव दूर हो जाता है...!!!  डॉक्टर बेहोश...

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने