*कोविड-19 के खतरे से बचाव को चिकित्सक मरीजों को कर रहे आगा
घनश्याम सिंह
औरैया: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेला में ओपीडी खुलने से मरीजों को राहत मिलने लगी है,कोविड-19 के संक्रमण के कारण पिछले महीनों विभागीय निर्देश पर तत्काल प्रभाव से ओपीडी बन्द कर दी गई थी,इधर विभागीय निर्देश पर पुनः ओपीडी शुरू कर दी गई है,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ सिद्दार्थ व चीफ फार्मासिस्ट डॉ एस एन दुवे नियमित रूप से मरीजों की सेवा कर रहे हैं,उनका स्टाफ के सहकर्मी प्रभात अवस्थी,संजय यादव सहयोग करते हैं,चीफ फार्मासिस्ट एस एन दुवे ने बताया कि पूर्णतयः सोशल डिस्टेंस का पालन कर मरीजों को औषधियां दीं जातीं हैं, तथा मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव व चिकित्साधीक्षक बिधूना डॉ वी पी शाक्य के निर्देशन में स्वास्थ्य केंद्र पर स्थापित कोविड हेल्प डेस्क पर मरीजों को कोविड-19 से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस का पालन करने,मास्क लगाने,सेनेटाइजर का प्रयोग आदि की सलाह दी जाती है,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड हेल्प डेस्क खुलने पर समाजसेवी संजीव कुमार शुक्ला,व्यापारी डब्बू मिश्रा,छात्र शुभम बाबू,विनीत चतुर्वेदी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है।।
फ़ोटो:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर खुली कोविड हेल्प डेस्क पर उपस्थित स्वास्थ्यकर्मी

एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know