Top News

परगनाधिकारी ने नामित सभासदों को दिलाई शपथ!

               राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संजय पटेल ने नामित सभासदों से विकास में सहयोग की अपील की 
जितेंद्र त्रिपाठी जीतू ने कहा बिना भेद भाव के जनता की सेवा करूंगा 
रसूलाबाद कानपुर देहात । प्रदेश के महामहिम राज्य पाल द्वारा नगर पंचायत रसूलाबाद में नामित किये गए 3 सभासदों को नगर पंचायत के सभागार में अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल की मौजूदगी में यहाँ की परगनाधिकारी अंजू बर्मा ने ईश्वर के नाम पर भारत के संविधान के प्रति सच्ची निष्ठा रखने की शपथ दिलाकर विस्वास व्यक्त किया कि निश्चित ही यह सभासद गण शासन की मंशानुरूप कार्य कर जनसमस्याओं के निस्तारण कराने में जनता की मदद करेंगे ।शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के कई नेता व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
           उल्लेखनीय है कि प्रदेश के महामहिम राज्य पाल ने भाजपा के वरिष्ठ नेता जितेंद्र त्रिपाठी जीतू संजू पाल व राजरानी को सभासद नामित किया है ।
      शपथ ग्रहण करने बाद सभासद जितेंद्र त्रिपाठी जीतू ने कहा कि हमे शासन ने जो जिम्मेदारी दी है उसका बखूबी जनहित में निर्वहन कर नगर के सर्वागीण विकास में सहयोग करूंगा ।उन्होंने कहा कि शासन की योजनाओं के प्रचार के साथ उनका धरातल पर क्रियान्वयन कराकर सच्चे मन व बिना द्वेष भावना से नगर की जनता की सेवा करूंगा ।उन्होंने कहा कि नगर में विकास को लेकर किसी के साथ कोई भेदभाव नही होगा साथ ही नगर की समस्याओं को लेकर जनता किसी भी वक्त हमसे संपर्क कर सकती है जनता के लिए 24 घण्टे मेरे दरवाजे खुले है !नगर के जनप्रिय अधिशाषी अधिकारी संजय पटेल ने बताया कि अब तीन नामित सदस्यों को मिलाकर 16 सदस्य हो गए है ।उन्होंने ने भी नामित सदस्यों को बधाई देकर नगर के विकाश में सहयोग की अपील की ।  इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ जिला प्रतिनिधि ओमशंकर सिंह अरुण दुबे सूर्य प्रताप सिंह उदय प्रताप सिंह व सभासद प्रतिनिधि महेंद्र सिंह यादव सभासदों में सदन के  वरिष्ठ सदस्य  सुहेल अहमद  शम्मी सिद्दीकी सहित नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार कनिष्ठ लिपिक राजेश यादव कम्प्यूटर आपरेटर प्रत्यूष राजपूत आनन्द कुमाए श्रीवास्तव सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने