उत्तर प्रदेश न्यूज21की रिपोर्ट्सजौनपुर /नवनीत गुप्ता समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री शाहगंज विधानसभा सीट से विधायक शैलेंद्र यादव ललई कोरोना की चपेट में आ गए हैं। वो लखनऊ अस्पताल में भर्ती हैं। जहां उनका उपचार चल रहा है। कोरोना पॉजीटिव पाए जाने के बाद शैलेंद्र यादव ललई ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि आप सबके आशीर्वाद से जल्द स्वस्थ होकर आप सब के बीच रहूँगा। आप सब अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहे। उन्होंने बताया कि हल्का बुखार आने पर कोविड-19 टेस्ट करवाया, दुर्भाग्यवश जिसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वस्थ होकर आप सब के बीच रहूँगा। आप सब अपना ख्याल रखें और स्वस्थ रहे। आप सभी के आशीर्वाद से जल्द ही स्वस्थ होकर लौटूंगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके ड्राइवर और साथ आए अन्य लोगों का भी टेस्ट कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि एहतियात के तौर पर उनके परिवार और करीबियों का सैंपल भी लिया जा सकता है। बता दें कि शैलेंद्र यादव ललई वर्तमान शाहगंज विधानसभा से विधायक है और सपा सरकार में पूर्व ऊर्जा राज्यमंत्री रह चुके है।
विधायक निकले कोरोना पॉजीटिव, सोशल मीडिया के जरिए दी जानकारी!
UPN TV
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know