उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21/औरैया
सहार/औरैया-कन्नौज लोकसभा सांसद सुब्रत पाठक ने आज सहार कस्बा एवं क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीण किसानों व मजदूरों व अन्य उपस्थित व्यक्तियों को सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं जैसे मधुमक्खी पालन,मछली पालन,दुग्ध उद्योग व अन्य लाभकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।एवं उपस्थित लोगों से इन योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने को कहा।
सांसद आज पहले पुरवा तरा स्थित बीरेंद्र सिंह पाल के आवास पर रुके उसके बाद सड़क दुर्घटना में अकस्मात काल के गाल में समाने वाले दो युवा जो पुरवा हरजू के रहने वाले थे वहां जाकर उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।व उपजिलाधिकारी बिधूना राशिद अली खान से पतिजनों की आर्थिक सहायता हेतु कृषक योजना के अंतर्गत लाभ दिलवाने के लिए कहा।सांसद सुब्रत पाठक के साथ पूर्व जिलाध्यक्ष गीता शाक्य,अश्वनी पांडेय,प्रदीप तिवारी,प्रबल पाल,अशोक दोहरे,डॉ विनोद त्रिपाठी,देवेंद्र राजपूत,क्षेत्राधिकारी मुकेश प्रताप सिंह,थानाध्यक्ष बेला पप्पूसिंह, चौकी प्रभारी सहार दिनेश शंकर चतुर्वेदी, सिपाही प्रवीन, समाजसेवी लल्ला त्रिवेदी,मंजुल पाठक,जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी ऋषि पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know