गौरव सिंह तेवतिया जोया उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 जनपद गाजियाबाद :-/प्राप्त विवरण अनुसार जनपद के विकासखंड भोजपुर के जोया गांव के व वह आसपास के गांव वाले जैसे इसाकनगर फरीदनगर अवलपुर अतरौली कनकपुर आदि के किसान आवारा पशुओं के कारण काफी परेशान है जंगल में किसान दिन-रात जाकर अपने खेतों में हरा चारा ज्वार व गन्ने की फसल रखा रहे हैं जंगली पशुओं के झुंड में 50 से 60 तक के पशु एक साथ खेत में आते हैं और देखते ही देखते कुछ ही समय में हरा चारा चर जाते हैं जोया गांव के मनवीर सिंह ने बताया कि पहले से ही कोरोना ने किसान लोगों को बहुत ज्यादा सताया है और खेतों मैं खात पानी की दिक्कत और बारिश का भी नहीं होना
और ऊपर से यह जंगली नीलगाय का डर वह हर रोज सुबह शाम खेत रखा ने आते थे परंतु 1 दिन कुछ समय तक खेत से अलग रहने पर गाय का झुंड आया और नील गाय के झुंड ने 2 फुट की तक की हरी ज्वार को 6 इंच की करके छोड़ा है बाकी सभी जंगली नीलगाय ने मिलकर खाया और बाकी बच्चे हरे चारे की खुदाई करके फसल समाप्त कर दी मनवीर सिंह ने बताया कि दो ढाई हजार रुपे तक का खर्च 1 बीघे का आता है अब आगे पशुओं के हरे चारे का संकट देख मनवीर सिंह अपने को ठगा सा देख कर दुखी हैं मनवीर सिंह ने सरकार से मदद की गुहार की है
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know