Top News

सरकारी रोडवेज बसों का गाँव मे खड़ा होना बन सकता है घातक

उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
औरैया/:-बेला थाना अंतर्गत ग्राम पिपरौली शिव में बस ड्राइवर रविन्द्र कठेरिया जोकि सरकारी बस चलाते हैं वह बस को स्टॉप पर ना खड़ी करके गांव के बीचो-बीच लाकर खड़ी करते हैं पिछले कई दिनों से वह बस को लाकर शाम के समय गांव में खड़ी कर देते हैं वह सुबह होते ही  बस को बिना धुले बिना क्वॉरेंटाइन किए लेकर चल देते हैं वर्तमान समय में चल रही बीमारी को देखते हुए उस बस के संपर्क में बहुत से  लोग आते हैं परंतु यह उस बस को लेकर गांव के बाहर ना खड़ी करके गांव के बीचों-बीच खड़ी करते हैं गांव के कुछ समझदार व्यक्तियों ने जब उनसे यह बात कही कि आप बस गांव के अंदर क्यों लाते हैं तो वह झगड़ालू व्यवहार करने लगे व समझदार व्यक्ति तो बस से दूरी बनाकर रखता है परंतु गांव के छोटे-छोटे बच्चे उसी बस पर चढ़कर खेलते कूदते हैं व वाह जब रविंद्र से ग्रामीणों ने बात की तो वह कहने लगा कि यहां गांव स्टाफ है माना कि गांव स्टाफ है परंतु उसके बावजूद भी महामारी को देखते हुए बस को गांव के बाहर या मेन रोड पर खड़ी करना चााहिए ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

أحدث أقدم