Top News

राज्यमंत्री ने अछल्दा मण्डल में लोगों को मास्क बांटे!

     समाचार संपादक अमित चतुर्वेदी उत्तर प्रदेश                                      न्यूज21
 दिबियापुर औरैया । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से इस समय सब लोग भयभीत हैं इससे बचाव के लिए उपाय भी बताये जा रहे हैं । बुधवार  को अछल्दा मण्डल में  राज्यमंत्री ने क्षेत्र का भम्रण कर गांव तथा कस्बे के लोगों को मास्क वितरण कर उन्हें घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने की सलाह दी। बुधवार  को अछल्दा क्षेत्र के ग्राम ग्वारी ,लह्टूरीया  सती , इटेली 
एल्पी गाव  पहुंच कर प्रदेश सरकार के कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत ने   मास्क साबुन ,सेनेटाइजर  वितरण कर लोगों को सम्बोधित कर कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से हमें जीतना है इसके लिये घर से बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाना है तथा सोशल डिस्टेंस का पालन करना है तथा हाथ भी दिन में कई बार धोना है । वही कार्यक्रम के बीच एक घण्टा सोशल मीडिया के माध्यम से किसानों से संवाद भी किया ।  इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता एवम पूर्व जिला कोषाध्यक्ष राजेश पांडेय ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष सर्वेश भदौरिया ,निजी पीआरओ प्रमोद राजपूत मौजूद रहे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने