Top News

वकीलों ने दी चेतावनी मांगें न माने जाने तक न्यायिक कार्य से विरक्त रहने की!

गौरव सिंह तेवतिया उत्तर प्रदेश न्यूज़ 21
 जनपद गाजियाबाद मोदीनगर:-/ बार एसोसिएशन व तहसील अधिवक्ता बार एसोसिएशन ने बैठक कर उनके द्वारा पूर्व में भेजे गए प्रस्तावों पर सहमति नहीं मिलने तक न्यायायिक कार्य से विरक्त रहने की चेतावनी दी है। २२ जून से तहसील मोदीनगर में न्यायायिक कार्य शुरु होने थे । इस संबंध मेंं तहसीलदार उमाकांत तिवारी द्वारा एसोसिएशनों को पत्र भेजकर अवगत करया था।
इसे लेकर बार एसोसिएशन व तहसील अधिवक्ता बार एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को तहसील परिसर में अलग अलग बैठक कर यह निर्णय लिया गया कि जब तक तहसील प्रशासन उनके द्वारा गत दस जून को भेजे गए प्रस्ताव, जिनमें आठ बिंदुओं पर चर्र्चा की गई थी उनको लागू नहीं करता तब तक कोरोना जैसी बीमारी के चलते उनके द्वारा न्यायायिक कार्य करने असंभव होगा। बैठक में  तहसील अधिवक्ता बार एसोसिएशन से अध्यक्ष रामकुमार चौधरी, ताराचंद गौतम, पवनवीर तेवतिया आदि व बार एसोसिएशन से अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव संजय मुद्गल, नितिन कुमार, कपिल त्यागी व नवीन जायसवाल आदि मौजूद रहे ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने