Top News

विद्युत विभाग के स्टाफ व मुरादनगर पुलिस ने छापा मारकर बिजली चोरों को दबोचा!

         गौरव सिंह तेवतिया उत्तर प्रदेश न्यूज़21 
जनपद गाजियाबाद /मुरादनगर प्राप्त विवरण अनुसार विद्युत विभाग की टीम की सूचना पर थाना मुरादनगर पुलिस ने मय दलबल के बिजली चोरों को ट्रांसफार्मर व लाइनतार सहित चोर को धर दबोचा की
प्राप्त समाचार के अनुसार 33kv विद्युत ग्रह अवलपुर फरीदनगर के
बिजली विभाग के जेई बबलू ने लिखित पत्र में बताया कि फरीद नगर क्षेत्र के जंगलों से लाइन तार चोरी हुआ था चोर को बेचते समय रंगे हाथ पकड़ लिया गया सूचना थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह ने मैं दलबल के साथ चोरों को रंगे हाथ पकड़ लिया पूछने पर चोरों की पहचान रोहित कश्यप तरुण कश्यप शकील उर्फ मुन्ना अंकित उर्फ टीनू फुरकान सलमान फिरोज गैंग लीडर रोहित कश्यप तथा बिजली चोरी का सामान खरीदने वाला पियूष गोयल टंकी रोड मुरादनगर चोरी के सामान से लदी एक कार DL 3CAC 2936 वह दो मोटरसाइकिल पल्सर वह हौंडा शाइन सहित बरामद की व चार बंडल तार विद्युत प्लस कटर ट्रांसफार्मर की पत्तियां बरामद कर ली सभी को जेल भेज दिया है किसानों ने पुलिस टीम व विद्युत विभाग के स्टाफ की प्रशंसा की

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने