औरैया अपर पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी में दिबियापुर फफूंद चौराहे पर चला जबरदस्त चेकिंग अभियान!

           उत्तरप्रदेश न्यूज 21नवनीत गुप्ता
दिबियापुर: दिबियापुर फफूंद चौराहे पर अपर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित की मौजूदगी में चली जबरदस्त चेकिंग।जिसमे मोटर साइकिल व चार पहिया वाहनों को चेक किया गया। जो बगैर हेलमेट,मास्क लगाए निकला तो उन सभी का चालान किया गया।और आगे से मास्क लगाए जाने की हिदायत दी गई। जो लोग लोक डाउन का उल्लघंन ,बिना मास्क ,दो पहिया वाहन,चार पहिया वाहनों में मानक से अधिक सवारी बैठाना व नियमो का उल्लघंन करने वालो के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की गई एवं लोगो से मास्क व हैल मेट लगाने की अपील की गई। वहीं जो भी बिना मास्क के बिना आते जाते देखा गया।उन्हें उनके रुमाल, टीशर्ट का मास्क बनाकर पहनाया गया। और चेतावनी दी गई की आगे से नियमो का उल्लघंन किया गया तो,सभी  खिलाफ कानूनी दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।मौके पर चेकिंग अभियान में चौराहे पर थानाध्यक्ष ए के विश्वकर्मा, क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर सुनील कुमार वर्मा, एस आई जितेंद्र सिंह,सतेंद्र,रूपेश सोलंकी सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने