Top News

डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्य तिथि पर अराएसएस के कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण!

गौरव सिंह तेवतियाउत्तर प्रदेश न्यूज़ 21 जनपद गाजियाबाद मोदीनगर ।  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, मोदीनगर द्वारा प्रथम सर संघ चालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार की पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि स्वरूप ग्राम सीकरी कलां स्थित प्राथमिक विद्यालय में पौधारोण किया ।
इस अवसर पर सह नगर कार्यवाह वागीश ने बताया कि प्रत्येक इंसान को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक फलदार व औषधीय  पेड़ लगा कर प्रकृति के प्रति अपना कर्तव्य निर्वहन करना ही चाहिए। नगर पर्यावरण एवं जल संरक्षण प्रमुख अनिल ने कहा कि सभी को अपनी वर्षगांठ, जन्मदिवस, त्योहारों के अवसर पर पेड़ अवश्य लगाने चाहिए । मातृभूमि के प्रति कृतज्ञता का भाव हम पेड़ लगा कर भी प्रदर्शित कर सकते हैं। इस मौके पर प्रचार प्रमुख गौरव, रोहित, अरुण,  पीयूष व पूर्व प्रधान सुरमेश शर्मा  सीकरी कलां आदि स्वयसेवकों ने श्रमदान करके योगदान किया।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने