Top News

24 घंटे के अंदर हुआ समस्या का समाधान-श्री ऋतिक प्रताप सिंह इंडिया यूथ आइकॉन टीम (राष्ट्रीय अध्यक्ष)

उत्तर प्रदेश न्यूज़21/अमेठी
आपको बताते चलें यह मामला जिला अमेठी का है जिसमें बृजेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम केलापुर कनू तहसील जनपद अमेठी के रहने वाले हैं दिनांक 19/06/ 2020 को इन्होंने अपनी समस्या को उप जिला अधिकारी अमेठी के सामने पेश की लेकिन उस समस्या का निवारण न हो सका उसके तत्पश्चात बृजेश कुमार ने इंडिया यूथ आइकन टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितिक प्रताप सिंह से ब्रजेश कुमार ने अपनी समस्या उनके सामने रखी तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने इस समस्या को सुना जिसमें बृजेश कुमार ने बताया कि उसके द्वारा ग्राम में जमीन को लगभग 1 वर्ष पूर्व खरीदा गया था बैनामा विक्रेता द्वारा उसे उस जमीन पर कब्जा नहीं दिया गया क्योंकि विक्रेता स्वयं उसी भूमि पर जोताई ववाई करता था विक्रेता ने यह जमीन बटाईदारओं को दे रखी थी बटाईदार और आबादी इसी जमीन से लगी हुई है वहीं पर बताई दारों ने उसके चारों ओर छप्पर भी रख लिया उसके पश्चात जमीन के आसपास ग्राम समाज की भूमि भी है बृजेश कुमार ने जमीन पर कब्जा प्राप्त करने के लिए दर-दर ठोकरें खाई लेकिन बृजेश कुमार को कहीं भी न्याय नहीं मिला उसके बाद इंडिया यूथ आइकन टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रितिक प्रताप सिंह के द्वारा उन्हें आश्वासन दिया  कि उनका कब्ज़ा उनको बहुत जल्द से जल्द दिलवाया जाएगा तत्पश्चात श्री सिंह ने अमेठी उप जिलाधिकारी से वार्तालाप करके उनको समस्या से अवगत कराया एवं समस्या का तुरंत समाधान करने को कहा आपको बताते चलें  परेशान व्यक्ति बृजेश कुमार को कई दिनों से दर-दर भटक रहा था उसको उसकी जमीन पर कब्जा नहीं मिल पा रहा था वही श्री सिंह के फोन करने पर उसको 24 घंटे के अंदर ही न्याय मिला बृजेश कुमार ने श्री सिंह जी का बहुत-बहुत आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने