Top News

डीएम के निर्देशों का नही हो रहा पालन गांव के गेहूँ क्रय केन्द्र पर नही दी गई बिधुत सप्लाई फिर देखें आगे क्या हुआ

 
रिपोर्टर-धर्मेंद्र यादव/उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कंचौसी

निरीक्षण कर ड़ी एम ने दिया था बिजली विभाग को निर्देश।

ज़िला अधिकारी के निर्देश के बाबजूद बिजली विभाग की लापरवाही से कंचौसी गांव के गेहूँ क्रय केन्द्र पर बिधुत सप्लाई नही दी गई जिससे सचिव मजबूरी में जनरेटर से बोरो की सिलाई करवाने को विवश है।हाल ही में डीएम एस पी ने कंचौसी गांव के गेहूँ क्रय केन्द्र पर निरीक्षण कर व्यवस्था का जायज़ा लिया था। उन्होनें केन्द्र प्रभारी रूप सिंह से किसानों का गेहूँ टोकन से निर्धारित रेट से ख़रीदने निर्देश दिए थे।डीएम ने क्रय केन्द्र पर कनेक्शन करके सप्लाई जोड़ने के   निर्देश विजली विभाग को दिए लेकिन हीलाहवाली के चलते आज तक विजली विभाग ने कनेक्शन जोड़ कर सप्लाई नही दी गई।
क्रय केन्द्र प्रभारी रूप सिंह ने बताया कि अभी तक 22किसानों से 1085 कुंतल गेहूँ की ख़रीद की गई है जिसमें कई किसानों का भुगतान एजेन्सी द्वारा किया जा चुका है।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने