Top News

पुरवा एस डी एम राजेश चौरसिया व सीओ रमेश चंद्र प्रलयंकर थाना मौरावां प्रभारी राजेंद्र सिंह एस आई सीताराम मिश्रा अपने दल बल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए

*संवाददाता रोहित कुमार सविता उत्तर प्रदेश न्यूज़21 पत्रकार मौरावां उन्नाव।*
*मौरावां उन्नाव*-पुरवा एस डी एम राजेश चौरसिया व सीओ रमेश चंद्र प्रलयंकर थाना मौरावां प्रभारी    
राजेंद्र सिंह एस आई सीताराम मिश्रा अपने दल बल के साथ पीएम नरेंद्र मोदी जी के निर्देशानुसार लॉक डाउन का अनुपालन करते हुए  रायबरेली मध्य बॉर्डर के क्षेत्रों के बैरियर का निरीक्षण करते हुए पहुंचे हिलौली ब्लाक के अंतर्गत आने वाली ग्राम सभा करदहा जोकि रायबरेली बॉर्डर के मध्य स्थित है वहीं पर तैनात मौरावा थाना हेड कांस्टेबल अजय कुमार मिश्रा सतर्कता के साथ अपने काम को अंजाम देते हुए नजर आए । पुरवा एसडीएम ने आमजन  की अपील अपने घरों से मुंह में मास्क रुमाल वा गमछा बांधकर ही जरूरत अनुसार बाहर निकले और अपने आप से 1 मीटर की दूरी बनाकर रखें तभी हम कोरोना जैसे महामारी से जंग जीतने में कामयाब हो पाएंगे दिए निर्देश।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने