सहार व्लाक कंचौसी क्षेत्र के गांव विजई का पुरवा नौंगवा में मुम्बई से लौटे श्रमिक इन्द्रेश पुत्र मुलायम सिंह के कोरोना पाजिटिव निकलने से परिवार के छह लोगो को कल शाम स्वास्थ्य विभाग पुलिस द्वारा चिचौली अस्पताल भेजा गया है घर पर ताला पड़ा मवेशी आदि की देखरेख वी डी ओ सहार को व्यवस्था करने को कहा गया है गांव मे आज दोपहर बाद जिला धिकारी अभिषेक सिह एस पी सुनीत पुलिस और डॉक्टरो की टीम के साथ मौका मुआयना करने पहुचे उन्होंने लोगो से इन्द्रेश व उसके परिवार के सम्पर्क मे आये लोगो को स्वास्थ्य चेकअप कराने को कहा साथ ही पुलिस को जिस आटो से यह परिवार आया उसका पता लगाने एवम इनसे जुड़े आसपास के लोगो का पता करने को कहा उन्होंने गांव के हर घर व गली को सैनेटाइज कराने साफ सफाई और एक दूसरे से दूरी बना कर बाहर से आने वालो को रोकने एवम आने वाले श्रमिको को होम क्वारिटीन करने के लिए ग्रामीणो व ग्राम प्रधान को सलाह दी इस अवसर पर थाना अधीक्षक दिबियापुर विनोद शुक्ला , बी डी ओ सहार सौरभ बाबू ,सहार सामुदायिक केंद्र प्रभारी डा राकेश कुमार, ग्राम प्रधान पति विवेक दुबे कंचौसी चौकी इंचार्ज रामप्रकाश , लेखपाल व ग्राम पंचायत अधिकारी आदि मौजूद रहे।
विजई का पुरवा गांव पहुंचे डीएम व एसपी मिले कोरोना संक्रमित
UPN TV
0
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know