Top News

हादसों का स्टेशन बना कंचौसी रेलवे क्रासिंग ,रोज फंसते वाहन

सालों से अधर में लटका ओवर व्रिज निर्माण.

धर्मेन्द्र यादव -उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कंचौसी/औरैया
फोर लाइन निर्माण के बाद कंचौसी रेलवे क्रासिंग पर वाहनों का आवागमन मुसीबत बनता जा रहा है आए दिन लोडिड व गैर लोडिड ट्रक चढाई पर पलट रहे या बीच ट्रैंक फंसने से दिंल्ली हावडा रेलवे रूट अक्सर बाधित होता है.इससे घंटों जाम से लोगों को भी जूझना पडता है.
बीती रात कंचौसी क्रासिंग पर बाइक लोडिड दो मंजिला ट्रक औरैया से रसूलाबाद जा रहा था कि फाटक पर हाईट अवरोधक में फंस गया .जिसे रेलवे स्टाफ और चालक ने घंटो मशक्कत के बाद निकाला ,सुबह मौरंग लेकर रसूलाबाद जा ट्रक फाटक पर चढाई के समय एक तरफ बहक गया जिससे उसका टायर फटने से ट्रक पटलने से बचा लेकिन बगल चाय की पेटी टूट गई गनीमत रही की उस समय वहां से लोग हट गए थे नही तो हादसा हो जाता ,इसी तरह हाल ही में बीच रेलवे ट्रैक में मौरंग लदा ट्रक फंसने से घंटों जाम लगा रहा .और दिल्ली हावडां जैसे अति महत्वपूर्ण रूट काफी देर तक बाधित रहा  फिर भी आज तक ऱेलवे व व्रिज निगम ने सडक आवागमन को दुर्सत करने को फाटक पर ओवर व्रिज का निर्माण कराने की सुधि नही ली ।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने