उत्तर प्रदेश न्यूज21 अमित चतुर्वेदी
फोटो-दो दर्जन युवाओं को संघ कार्यकर्ताओं ने कोयलेसे चलने वाली प्रेस वितरित की
दिबियापुर । युवाओं को रोजगार से जोड़ने के अभियान के तहत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने रविवार को जिले के करीब दो दर्जन युवाओं को कपड़ों पर प्रेस कर जीविका चलाने के लिए कोयले से चलने वाली प्रेस वितरित की। इससे पहले करीब एक दर्जन युवाओं को हाथ ठेली व सब्जियों की व्यवस्था कर रोजगार की राह पर आगे बढ़ाया गया। दो दर्जन से अधिक युवाओं को बार्बर किट देकर सैलून खोलने के लिए भी संघ कार्यकर्ताओं ने इमदाद दी है।
रविवार को दिबियापुर के नारायणी मंडपम में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक मधुराम, प्रांत सेवा प्रमुख डॉ सत्यप्रकाश, जिला प्रचारक पीयूष कुमार, जिला कार्यवाह अवनीश, प्रदीप कुमार मिश्र ,जीवाराम आदि की मौजूदगी में दिबियापुर, बेला, बिधूना व अन्य क्षेत्रों से पहुंचे स्वरोजगार के इच्छुक युवाओं को प्रेस भेंट की गई। जिला प्रचारक पीयूष कुमार ने कहा कि संघ कार्यकर्ताओं की ओर से निरंतर सेवा के प्रकल्प चलाए जा रहे हैं इसी के तहत लॉक डाउन में जरूरतमंद लोगों को रोजगार से जोड़ने की मुहिम के तहत सेवा का यह कार्य किया जा रहा है। संघ कार्यकर्ता कन्हैयालाल मोदी, विवेक, प्रियम, नरेश भदोरिया, समाजसेवी राघव मिश्र, मुकलेश, प्रशांत आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know