अमित चतुर्वेदी समाचार संपादक उत्तर प्रदेश न्यूज21
सहार । "आओ मिलकर करें मदद"(संस्था) द्वारा लॉकडाउन में कलम के माध्यम से आम जनमानस की समस्याओं को प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुँचाकर उनकी मदद करने वाले पत्रकार साथियों को मास्क व प्रमाणपत्र देकर उनका हौसला बढ़ाया गया। इस कार्य मे आओ मिलकर करें मदद की टीम ने आये हुये मेहमानों को एकेडमी की कक्षाओं , जिसमें पठन-पाठन कक्ष, कंप्यूटर कक्ष का अवलोकन कराया और इसके बारे में संस्था के संस्थापक एड. अनुराग सिंह ने विस्तार से बताया। कि इस कक्षा में बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा के साथ-साथ कंप्यूटर का ज्ञान एकेडमी की सुशिक्षित अध्यापकों द्वारा सुचारू ढंग से दिया जा रहा है। संस्था के उपाध्यक्ष रोहित वर्मा ने आये हुए मेहमानों का स्वागत करते हुए उनको धन्यवाद दिया। कि इस कोविड-19 महामारी में आप सबका अतुलनीय सहयोग मिला। जिसके हम सभी आभारी हैं।
संस्था द्वारा संचालित एकेडमी के इंचार्ज विकास, एकेडमी अध्यापक विपिन,अमित, मु.अमन, अभिषेक कोच आसिफ खान ने आये हुए मेहमानों के बीच समाजिक दूरी का पूर्णतः ख्याल रखते हुए कार्यक्रम को संचालित किया। इस मौके पर बेला से वरिष्ठ घनश्याम सिंह,सहार से अमित भदौरिया, रोशनलाल राजपूत, देवांशु श्रीवास्तव, आरिफ खान आदि पत्रकार साथियों को कोरोना योद्धा सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।
إرسال تعليق
If You have any doubts, Please let me know