Top News

जनपद कानपुर देहात *रसूलाबाद विधायक ने जरूरतमंद लोगों को बाटी राहत सामग्री*

उत्तरप्रदेश न्यूज़21 रसूलाबाद
रसूलाबाद विधानसभा विधायक निर्मला संखवार ने गरीब असहाय व मजदूर लोगों को क्षेत्र भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरण कर जानी समस्याएं जिसमें तिस्ती कहिंजरी रसूलाबाद में
अधिकारियों संग बैठकर जरूरतमंद लोगों तक राहत सामग्री पहुंच रही कि नहीं  रसूलाबाद में खुले सामुदायक किचन  में बनाये जा रहे भोजन का सही वितरण जरूरत बन्द लोगों तक पालन हो रहा कि नहीं इन सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा तो तहसील सभागार में लॉक डाउन के चलते गरीब तबके  लोगों  तक मजदूरों के यहां पहुँच रहा है कि नहीं इसके बाद  कोटेदारों के द्वारा बांटे जा रहे राशन वितरण का भी जायजा लिया तहसील सभागार में बैठ कर के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कहीं किसी जरूरत बन्द लोगों की समस्या ना आने पाए इसलिए आप लोग क्षेत्र में भ्रमण करते हुए इनकी सारी जिम्मेदारियों को बारीकी से परखें   कोरोनावायरस से लड़ने वाले योद्धाओं को मास्क सैनिटाइजर व अन्य जरूरी सामान वितरण किया वही लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया इस मौके पर एसडीएम अंजू वर्मा CO राम शरण सिंह नायाब  तहसीलदार मनोज रावत शिक्षक व समाजसेवी सुधीर पांडे गोलू सिंह श्याम मिश्रा कलेक्टर सिंह अजय मिश्रा कल्लू मिश्रा अरुण मिश्रा आदि लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने