Top News

स्वक्ष भारत मिशन की जमकर उड़ाई गईं धज्जियां!

                  राज त्रिपाठी उत्तर प्रदेश न्यूज21
जनपद कानपुर देहात :-तहसील रसूलाबाद विकासखंड रसूलाबाद के नौहां नौगांव का है जहां पर उच्चाधिकरियों के लाख निर्देशों को धता बताते हुए ग्राम विकास अधिकारी के संग मिल कर ग्राम प्रधान  उमेश शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन की एल ओ वी के शौचालयों में जम कर सरकारी धन का दुरपयोग करके किस तरह मजाक बना दिया एक तरफ केंद्र व प्रदेश सरकार गरीबों को शौचालय देकर उनको सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का प्रयास कर रही है तो वही भ्रष्ट  प्रधान व ग्राम सचिव कर चलते लोग अभी भी शौचालय से वंचित हैं जबकि जिले के मुखिया ने बहुत पहले ही जिला ओडीएफ घोषित कर दिया था लेकिन अभी भी प्रधानों ने अपनी ग्राम पंचायतों में शौचालयों को पूर्ण नहीं किया हद तो तब हो गई साहब जब 8 महीने पहले खाली ईट तो लाभार्थियों को मिला इसके बाद ना तो सीमेंट ना सरिया कुछ भी नहीं दिया गया और गड्ढे खुदे के ही खुदे पड़े रहे ग्रामीणों की मानें तो कॉल पूर्व के बने हुए शौचालयों को दिखा करके अपने चहेते लाभार्थियों के खाते में आरटीजीएस करके आधी रकम प्रधान व आधी रकम लाभार्थी ने हड़प कर ली यदि भौतिक सत्यापन किया जाए तो ऐसे भ्रष्ट प्रधानों व ग्राम विकास अधिकारियों के काले चिट्ठे उजागर हो जाएंगे जैसे तैसे कुछ लाभार्थियों ने शौचालय बनवाए भी तो उसमें मानक के विपरीत डस्ट का प्रयोग किया गया क्या इस प्रकार सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं गरीब बेसहारे तब के लोगों को लाभ मिल पाएगा जब प्रधान ही भ्रष्टाचार के दल् दल में डूबा हो सबसे खास बात तो यह हो जाती है की जब अधिकारी शौचालयों का भौतिक सत्यापन करने जाते हैं व जेई मानक देखने जाते हैं तो ऐसे लोगों का जिओ टेकिंग कैसे हो जाता है आखिर में कहीं ना कहीं सरकारी मशीनरी तंत्र पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबी हुई है इस प्रकार तो स्वच्छ भारत मिशन की जमकर उड़ाई जा रही धज्जियां व सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ के सपनों पर फेरा जा रहा पानी रामबहादुर शंभू और सतीश रामसागर आदि दर्जनों लोगों ने  पत्रकार के सामने अपना दुखड़ा सुनाया

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने