Top News

अवैध खनन पर सीज की जेसीबी!

                  उत्तर प्रदेश न्यूज21 
बेला औरैया:-सहार चौकी के शहबाजपुर से मड़ैया के बीच चल रही जेसीवी पुलिस ने रविवार  मड़ैया में अवैध खनन कर रही एक जेसीबी को सीज किया है। आरोपहै  कि संचालक के पास खनन का परमिट नहीं था और न ही वाहन के कागजात मौके पर पाए गए। बेला एसओ पप्पू सिंह  ने बताया कि इस समय जिले में अवैध मिट्टी व बालू खनन के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जो अवैध तरीके से ग्राम प्रधान बिना परमीसन। के मिट्टी खुदाई कराई जा रही थी!

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने