फोटो परिचय। कोतवाली में सैनिटाइजर मशीन व स्टैंड सौपता युवक
औरैया-इस संकट की घड़ी में पुलिस जवानों का अहम योगदान है। इसके लिये व्यापारियों एवं समाजसेवी संगठनों द्वारा उन्हें जगह जगह सम्मानित भी किया जा रहा है। कोरोना से जंग लड़ रहे पुलिस जवानों का हौसला बढ़ाते हुए भीखापुर निवासी भूपेंद्र सिंह एवं सत्यम सेंगर ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए पुलिस क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र नाथ यादव एवं कोतवाल दिनेश कुमार विंद को कोतवाली के लिए सैनिटाइजर स्टैंड मशीन देकर पुलिस का हौंसला बढ़ाया। बुधवार को जब पुलिस क्षेत्राधिकारी व शहर कोतवाल गश्त कर रहे थे तभी संजय गेट पर भीखापुर निवासी भूपेंद्र सिंह,सत्यम सिंह सेगर ने पुलिस क्षेत्राधिकारी को औरैया कोतवाली के लिए सैनिटाइजर स्टैंड मशीन देकर सम्मानित किया और कहा कि कोविड 19 महामारी में पुलिस जवानों का बहुत बड़ा योगदान है । वह अपनी जान की परवाह किये बिना सड़को पर इस महामारी से जंग लड़ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में हम लोगों को उनका सहयोग करना चहिए। जनता की सेवा में समर्पित पुलिस जवान कोरोना संकट में हम लोगो की रक्षा कर रहे हैं । देश में चल रहे लॉकडाउन का हम लोगों को पालन करना चाहिए । कोरोना काल में लॉक डाउन हमारे लिए सुरक्षा कवच की तरह है। उन्होंने नगर वासियों से घर से बाहर निकलते समय मास्क का उपयोग तथा सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know