उत्तर प्रदेश न्यूज21
क्रासर । *जानिए क्या है, आयुष कवच एप* औरेया । बीते दिनों उप्र सरकार ने आयुष विभाग द्वारा तैयार किया गया 'आयुष कवच ' एप लांच किया है। इसके बारे में कृषि राज्य मंत्री लाखन सिंह राजपूत की पुत्रवधू शिक्षिका संध्या राजपूत ने सोशल मीडिया के जरिये व ऑनलाइन कक्षा के माध्यम से छात्रों को समझाया कि यह एक आयुर्वेद में मौजूद जड़ी-बूटियों और चिकित्सा पद्धति पर आधारित है। भारत की प्राचीन परंपराओं और आर्युवेद में किसी भी प्रकार के वायरस से लड़ने के लिए शरीर की प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने से जुड़े तमाम तथ्य उपलब्ध है। इस एप में आपको आयुर्वेद की आवश्यकता के बारे में भी बताया गया है। सभी प्रकार की जानकारियां इस एप में हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध हैं। दूसरा सेक्शन बेहतर जीवन शैली का है।इसमें कुछ बुनियादी चीजों की जानकारी भी दी गई है।जैसे सूर्योदय से पहले उठ जाना , और हल्के गुनगुने पानी का सेवन करना चाहिए जिससे मानव शरीर स्वस्थ्य रहे। "रोग प्रतिरोधक क्षमता वृद्धि आयुष मंत्रालय" के उपाय सेक्शन में इम्यूनिटी बढ़ाने के उपाय बताए गए हैं।इसमें लाईव योगा सत्र,आयुष कोविड-19योद्धा, राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम,योग तथा ध्यान, वीडियो गैलरी के अलग अलग सेक्शन है। तथा इसके साथ साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री राहत कोष कोविड केयर फंड में योगदान के लिए भी एक सेक्शन है। इसको सभी अपने अपने एंड्राइड मोबाईल में डाउनलोड कर अन्य लोगो को भी डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करे ।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know