उत्तर प्रदेश न्यूज21
इन गावो में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई थी औरेया । गुरुवार को जिलाधिकारी औरैया अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक औरैया सुनीति व स्वास्थ विभाग की टीम औरैया द्वारा थाना साहयल के अन्तर्गत ग्राम इकघरा व थाना बेला के अन्तर्गत याकूबपुर का निरीक्षण किया गया जहां पर कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की पुष्टि हुई है। गांव को सैनिटाइज करवाया गया। संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ विभाग की टीम से कोविड-19 के टेस्ट की कार्यवाही कराई गई इस दौरान क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक औरैया द्वारा गांव के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव हेतु घरों में रहने, सोशल डिसटेंसिंग का पालन करने व मास्क लगाने की अपील कर जागरुक किया गया। बैरियर व गस्त पार्टी लगाकर लॉकडाउन का पालन कराया जा रहा है।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know