उत्तर प्रदेश न्यूज़21
याकूबपुर। कस्बा स्थित सहायल रोड पर आज सुबह अचानक एक मोर आ गिरा वहां उपस्थित कस्बा वासियों ने जब मोर को देखा तो मोर की मौत हो चुकी थी जिसकी सूचना कस्बा वासियों ने पुलिस प्रशासन को दी मौके पर पहुंची पुलिस चौकी याकूबपुर की टीम ने स्थिति जानी और फिर ग्रामीणों ने सम्मान के साथ राष्ट्रीय पक्षी मोर अंत्येष्टि कराई इस मौके पर
हरिवंश राजपूत, राम सेवक कठेरिया ,सतीश राजपूत, नीरज कुशवाहा, दुर्गेश राजपूत तथा , शिवनारायण कुशवाहा आदि कस्बा वासी मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If You have any doubts, Please let me know