Top News

कन्नौज में आर्थिक तंगी से युवक ने गांव के बाहर पेड़ में लगाई फांसी

व्यूरोचीफ-विनीत अबस्थी /उत्तर प्रदेश न्यूज़21/कन्नौज


कन्नौज- काफी लंबे समय से बीमार चल रहे लखौंडा गांव निवासी  मानिकचंद पुत्र अंगने लाल उम्र 45 वर्ष जो कि गुड़गांव में रहकर रिक्शा चलाता था 2 सप्ताह पूर्व परिवार के साथ गांव आया था मानिकचंद की पत्नी  सीता ने बताया कि हमारे पति गुप्त बीमारी के चलते इलाज करा रहे थे, पैसे के अभाव मे फांसी लगाकर जान दी, भूमिहीन होने के कारण  परेशान रहते थे उनके पास इलाज के लिए रुपए भी नहीं है हमारे 6 बच्चे जो कि नाबालिग है उस पर मात्र एक बीघा  खेत और परिवार का भरण पोषण करने के लिए कठिनाई आ रही थी हमारे पास ना तो राशन कार्ड है ना यह जॉब कार्ड ऐसे में परिवार पालना मुश्किल पढ़ रहा था और दवाई का अलग खर्च जिस पर वह परेशान रहते थे कल शाम  घर से गेहूं काटने के लिए निकल आए देर शाम तक बापस न आने पर काफी देर तक परिजन ढूंढते रहे, सुबह सौच क्रिया के लिए गए ग्रामीणों ने किसी को पेड़ पर फांसी लगाने की सूचना गांव आ कर दी, लोगों ने पहचान कर परिजनों को सूचना दी, परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक सुजीत बर्मा, एस आई पंकज यादव मैफोर्स मौके पर पहुंचे,प्रभारी निरीक्षक सुजीत वर्मा ने भीड़ लगाए लोगों को 1 मीटर दूरी पर रहने को कहा. फॉरेंसिक टीम को सूचना दी गई इसके बाद शव को नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया,।

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने