Top News

गुर्जर समाज ने की अर्जुन भाटी के कार्यों की सरहाना

ब्यूरो चीफ - मनोज तोमर ब्यूरो चीफ /उत्तर प्रदेश न्यूज़21  /गौतम बुध नगर


नोएडा-कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुये समाज के कई लोगों ने अपनी इच्छा अनुरूप सरकार को सहायता प्रदान की।इसी क्रम में तीन बार के जूनियर विश्व गोल्फ चैंपियन अर्जुन भाटी द्वारा अपनी 102  ट्रॉफीयो को बेचकर 4लाख तीस हजार रुपये इकट्ठे किए और वह सारा घन प्रधानमंत्री केयर फंड में जमा कर दिया इस बात की प्रशंसा चारों तरफ हो रही है।अर्जुन भाटी के काम को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ट्वीट करके अर्जुन भाटी के इस काम की सराहना की और उन्हें बधाई दी है कि संकट की घड़ी में अर्जुन भाटी द्वारा देश के लिए यह एक बहुत बड़ा योगदान है वहीं दूसरी तरफ समस्त गुर्जर समाज मैं भी अर्जुन भाटी के इस काम को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है इसी के चलते अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के जिला अध्यक्ष श्याम सिंह भाटी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से अर्जुन भाटी के इस बड़े काम की तारीफ की गई और उन्हें बधाई भी दी गई की गुर्जर समाज हमेशा देश के लिए काम किया है आजादी से पहले भी और आज भी जब भी कोई संकट देश पर आया है गुर्जर समाज ने हमेशा बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है बधाई के क्रम में जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रमेंद्र सिंह भाटी एडवोकेट ने भी ट्वीट करके अर्जुन भाटी के काम की तारीफ की है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की है वही अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री यशपाल सिंह भाटी द्वारा भी अर्जुन भाटी व उसके माता-पिता को भी योगदान के लिए बधाई दी।यशपाल सिंह पार्टी ने कहा की चाहे देश आजादी के लिए लड़ा गया प्रथम स्वतंत्रता संग्राम हो या कोई अन्य लड़ाई गुर्जर समाज हमेशा सबसे आगे दिखाई दिया है।अर्जुन भाटी के इस महान कार्य से समस्त गुर्जर समाज अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है

Post a Comment

If You have any doubts, Please let me know

और नया पुराने